ग्वालियर में मरीज को नहीं मिल सका इलाज,परिजन उसे लेकर चतुर्भुज हॉस्पीटल पहुंचे, हुई सफल लेप्रोटोमी

शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज के पास स्थित चतुर्भुज हॉस्पिटल के द्वारा एक सफल लेप्रोटोमी का ऑपरेशन किया गया खबर है कि शिवपुरी के निवासी राधा कुशवाहा पति उम्मीद कुशवाह निवासी एसपी कोठी के पास को पिछले कई दिनों से पेट में परेशानी हो रही थी जिस के इलाज हेतु मरीज राधा कुशवाह पहले शिवपुरी के कई प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती रही किंतु मरीज को किसी भी प्रकार का कोई भी आराम नहीं मिला तक तत्पश्चात मरीज के परिचारक मरीज को लेकर ग्वालियर गए वहां भी मरीज का इलाज संभव नहीं हो सका।

लेकिन पुनः मरीज के परिचारक मरीज को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के पास स्थित चतुर्भुज हॉस्पिटल लेकर आए वहां स्थित डॉक्टर ने मरीज को भर्ती कर चिकित्सा चालू कर दी जिसमें आज दिनांक को मरीज का सफल लेप्रोटोमी का ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन में पाया गया कि मरीज के पेट की बड़ी आत में रुकावट थी जिस कारण मरीज को पेट में समस्या हो रही थी आज दिनांक को मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया है चतुर्भुज हॉस्पिटल के सर्जन के मुताबिक मरीज का स्वास्थ्य अब ठीक है एवं मरीज खतरे से बाहर है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *