खराब दवा ने किसानों की फसल को जलाकर राख कर दिया: किसानों की शिकायत पर कंपनी मैनेजर सहित DK BROTHERS के संचालक और जिला प्रभारी पर FIR

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस तहसील क्षेत्र से है जहां ग्राम पंचायत गणेश खेड़ा के पिपलोदा जागीर गांव में कई किसानों की सोयाबीन की फसल खराब दवा डालने के कारण बर्बाद हो गई थी। किसानों ने इसकी शिकायत कोलारस एसडीएम से की थी। शनिवार की रात 10 बजे इस मामले में कोलारस थाना पुलिस ने दवाई कंपनी के मध्य प्रदेश के प्रभारी जनरल मैनेजर और शिवपुरी जिले के प्रभारी सहित विक्रेता पर कीटनाशक अधिनियम सहित धोखाधड़ी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। इसकी शिकायत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं कीटनाशक निरीक्षक विकासखंड कोलारस पवन कुमार द्विवेदी के द्वारा दर्ज कराई गई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पिपलोदा जागीर गांव के रहने वाले किसानों ने सोयाबीन की फसल में कचरा मारने बाली इचीबान कंपनी दवा कोलारस कस्बे में स्थित डीके ब्रदर्स के संचालक राकेश गर्ग से खरीदी थी। दवा छिड़काव के बाद किसानों की लगभग ढाई सौ बीघा की सोयाबीन की फसल जलकर पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी थी। इसकी शिकायत कोलारस एसडीएम से दर्ज कराई गई थी। 24 जुलाई को कृषि विभाग के अधिकारी ने मौके का मुआयना किया था। जहां 15 बाई 9 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में खड़ी सोयाबीन की फसल पर उसी दवा का छिड़काव किया गया था।
27 जुलाई को कृषि विकास अधिकारी ने दवा का छिड़काव वाली जगह का पुनः निरीक्षण किया था। जहां उन्होंने पाया कि जिस फसल पर दवा का छिड़काव किया था वह फसल पूरी तरीके से जलकर नष्ट हो चुकी थी। जिसका मौके पर पंचनामा बनाया गया था। 25 जुलाई को डीके ब्रदर्स की दुकान से इचिबान कंपनी की बोनसाई दवा के सैंपल लैब में परीक्षण के लिए भेजे गए थे।
इसकी शिकायत 29 जुलाई की रात कोलारस थाने में दर्ज कराई गई। कोलारस थाना पुलिस ने इचिबान कंपनी के मध्य प्रदेश के प्रभारी जनरल मैनेजर अनिल चौधरी, कंपनी के शिवपुरी जिले के प्रभारी प्रमोद शर्मा और विक्रता डीके ब्रदर्स के संचालक राकेश गर्ग के खिलाफ कीटनाशक अधिनियम सहित धोखाधड़ी की धाराओं में मामला पंजी बद्ध कर विवेचना में लिया है।