SI प्रमोद तिवारी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह हुआ आयोजित

बैराड़। थाना बैराड़ पर पदस्थ उपनिरीक्षक के विदाई समारोह पर बैराड़ थाना के स्टाफ के सभी लोगों ने माला पहनाकर सम्मानित करते हुए विदाई दी। बैराड़ में पदस्थ उपनिरीक्षक प्रमोद तिवारी का सेवानिवृत्ति पर थाना प्रभारी नवीन यादव सहित स्टाफ ने कहा कि श्री तिवारी हमारे लिए पुलिस परिवार के वटवृक्ष के समान है जिनकी छाया में कैसे संयमित रह कर अपनी ड्यूटी करनी है ऐसी कई बातें हमें सीखने को मिली हैं। तिवारी जी ने अपने कार्यक्षेत्र का बहुत अनुभव है जिनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है समस्त स्टाफ ने उनके सेवानिवृत्ति पर उनको माला, मिठाई और सम्मान के साथ विदाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान स्टाफ द्वारा उनके विदाई समारोह के अवसर पर नगर में श्री तिवारी का स्टाफ के साथ भ्रमण किया गया जहां उनके स्नेहीजनों ने नगर भर में उनका सम्मान कर विदाई दी। कार्यक्रम में थाना प्रभारी नवीन यादव, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे, सुमित सेंगर, जागेश सिकरवार, राजकुमार माहौर, गोबिंद भदौरिया, अरूण जादौन, रामअवतार रावत, अवधेश उपाध्याय सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।