बडी खबर: कोलारस सहकारिता घोटाले की आरोपी पिंकी और पवन को मिला हाईकोर्ट से स्टे

शिवपुरी। बडी खबर जिले के कोलारस विधानसभा में हुए 100 करोड रूपए के सहकारिता घोटाले में आरोपीयों को कोर्ट से राहत मिली है। इस मामले में इन पर रिकवरी को लेकर माननीय न्यायालय ने इन दोनों आरोपीयों को राहत देते हुए रिकवरी पर स्टे दिया है। इस मामले में दोनों आरोपीयों की और से पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी और रोमेश प्रताप ने की।
मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने इस मामले के आरोपी इस मामले में कलेक्टर ने आरोपी पवन यादव के खिलाफ 87 लाख रूपए की रिकवरी और आरोपी पिंकी यादव के खिलाफ 3 करोड रूपए की रिकवरी के आदेश जारी किए थे। । इस मामले में इन आरोपीयों से बसूली के लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किए थे।
इस मामले को लेकर आरोपीयों के वकीलों ने यह मामला माननीय हाईकोर्ट के समक्ष रखा। जिसमें उन्होंने तर्क दिया कि इस मामले में दोनों आरोपीयों पर पहले से ही धोखाधडी 420,467,468,भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं का मामला सेशन कोर्ट में प्रचलित है। जिसके चलते एक ही मामला पहले से चल रहा है तो इस मामले में दूसरी कार्यवाही नहीं की जा सकती। जिसे माननीय न्यायालय ने सही माना और इस मामले में आरोपीयों को राहत देते हुए इस आदेश पर स्टे दे दिया है।