SHIVPURI के दंपति ने तंबाकू कंपनी में पार्टनर बनाने के नाम पर ग्वालियर के युवक से की 26 लाख की ठगी

शिवपुरी। खबर शहर सिटी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार शाम ग्वालियर के रहने वाले एक युवक की शिकायत पर शहर के एक दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि दंपति ने युवक को एक तंबाकू कंपनी में पार्टनर बनाने के नाम पर 26 लाख 80 हजार रुपए की ठगी की है।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर के दीनदयाल नगर के रहने वाले अश्वनी पिता अरविंद बारौलिया ने शुक्रवार को सिटी कोतवाली पुलिस को बताया है कि वह शिवपुरी के विवेकानंद कॉलोनी निवासी भरत शर्मा और उसकी पत्नी संगीता को काफी समय से जानता था। 16 अप्रैल 2023 को भरत और उसकी पत्नी ग्वालियर आकर मुझसे मिले थे। उन्होंने खुद को तंबाकू बेचने वाली कंपनी बीएस प्रोडक्शन का मालिक बताया था। मुझे कंपनी में पैसा लगाने और डीलरशिप के साथ-साथ कंपनी का पार्टनर बनाने का प्लान समझाया था।

इसके बाद मैं भरत और उसकी पत्नी की बातों में आ गया और मैंने तीन बार में 26 लाख 80 हजार रुपए दे दिए। पूरे लेनदेन का उसके पास लिखित में बैंक का ट्रांजेक्शन है। इसके बाद वह कुछ दिन तक इंतजार करता रहा। अश्वनी ने बताया कि भरत ने न तो कंपनी में मुझे पार्टनर बनाया और न ही मुझे मप्र की डीलरशिप दी। इसके बाद जब पैसों की मांग की गई तो भरत ने पैसे देने से इनकार कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी दंपती के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 408, 406, 34 के तहत केस दर्ज किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *