घर से लापता 28 साल की शोभा की नदी में मिली लाश,रात में पति के साथ घर में सोई थी

पिछोर। खबर​ जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के तिजारपुर गांव से आ रही है। जहां अपने पति के साथ घर में सोई एक महिला की लाश नदी में तैरती मिली है। उक्त मामले में परिजनों ने गुमइंसान कायम कर ​मामला विवेचना में ले लिया था।

जानकारी के अनुसार शोभा पत्नि अजब सिंह चिडार निवासी तिजामपुर बीते 25 और 26 जुलाई की रात्रि में अपने पति के साथ खाना खाकर सोई थी। सुबह जब पति की नींद खुली तो पत्नि गायब थी। इस मामले में पति ने पत्नि की गुमसुदगी थाने में दर्ज कराई। परंतु बीते रोज महिला की लाश ऐरमा नदी में उतराती मिली। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *