अमित यादव ने पटवारी के साथ की मारपीट,शासकीय कार्य में बाधा की FIR

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के हल्का 122 रिजौदी गांव से आ रही है। जहां एक पटवारी ने गांव के ही एक युवक पर मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार अनुराग शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा पटवारी हल्का नंबर 122 ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि बीते 27 जुलाई को वह अपना शासकीय काम कर रहा था। तभी रिजौदी गांव का ही आरोपी अमित पुत्र नन्हे सिंह यादव कार्यालय में आया। जिसपर से पटवारी ने उसे याद दिलाया कि वह राजस्व जमा कर दे। जिसपर से आरोपी अमित यादव ने उससे कहा कि उसका कोई राजस्व नहीं लगता। इसी बात को लेकर आरोपी ने पटवारी से गालीगलौच शुरू कर दी। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।