बेटा 12वीं कक्षा में फेल हो गया तो पिता ने कोचिंग संचालक के साथ कर दी मारपीट,FIR

शिवपुरी। एक ​पिता ने अपने बेटे के 12वीं कक्षा में फेल हो जाने पर नाराज पिता ने कोचिंग संचालक पर इसका ठीकरा फोड़ते हुए कोचिंग संचालक के साथ मारपीट कर दी। कोचिंग संचालक की शिकायत पर गोवर्धन थाना पुलिस ने छात्र के पिता के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजी बद्ध कर विवेचना में लिया है।

जानकारी के अनुसार ककरौआ गांव के रहने वाले जितेन्द्र पुत्र रामदयाल शर्मा उम्र 36 साल ने बताया कि मैं ग्राम ककरौआ गांव में प्राईवेट कोचिंग चलाता हूं। मेरी कोचिंग पर मातादीन शर्मा का लडका सचिन शर्मा कक्षा 12वीं मे कोचिंग पढ़ने आता था लेकिन वह परीक्षा मे फेल हो गया था। गुरुवार की शांम साढ़े पांच बजे ककरौआ से ककरौआ बस स्टेण्ड तिराहा आ रहा था। इसी दौरान मुझे ककरौआ का रहने वाले मातादीन शर्मा मिले और मुझसे कहने लगे कि तुमने मेरे लड़के की जिंदगी खराब कर दी।

जब मैंने कहा कि तुम्हारा लड़का सचिन पढ़ाई मे कमजोर था इसलिए फेल हो गया। इसी बात से भड़के मातादीन शर्मा ने सड़क पर पड़े पत्थर को उठाकर मेरे सर पर मार दिया और मेरे साथ जमकर मारपीट कर दी। इसकी शिकायत गोवर्धन थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया था। इसके बावजूद मातादीन की और से मुझे धमकियां मिल रही हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *