देवर ने भाभी का मोबाईल छीन भाई को दिखा दिए कुछ स्क्रीनशॉट, गुस्साए पति ने अपनी पत्नि की कर दी मारपीट, देवर व पति पर FIR

शिवपुरी। एक देवर ने अपनी भाभी के खिलाफ भाई को भड़का दिया। इसके बाद भाई ने अपनी पत्नी की जमकर मारपीट कर दी। पीड़िता की शिकायत पर देहात थाना ने महिला के पति सहित देवर के खिलाफ मामला पंजी बद्ध कर विवेचना में लिया है।

जानकारी के मुताबिक 20 साल की विवाहिता निवासी पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के नीलगर चौराहा सब्जी मंडी के पीछे ने पुलिस को बताया कि मेरी शादी 21 नवम्बर 2020 को अजरुद्दीन पुत्र आजाद खान के साथ मुस्लिम रीतिरिवाजों से हुई थी। मेरा अब एक डेढ़ साल बेटा भी है। 25 जुलाई की रात करीब रात 11.30 बजे की बात है कि मेरा मोबाइल फोन मेरे देवर राजा खान ने मुझसे ले लिया। जिसमें से उसने कुछ स्क्रीनशोट लेकर मेरे पति अजरुद्दीन खान को बताए।

इससे भड़के मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट कर दी। अपने साथ हुई मारपीट की बात मैंने अपनी मां और भाई को बताई थी। 25 जुलाई की रात मैंने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मेरा मेडिकल भी कराया गया था। लेकिन घर की बात समझ कर मैनें फिलहाल पुलिस कार्रवाई नहीं चाही थी। इसके बाद गुरुवार को मैं अपनी मां पति को समझाने गई हुई थी। लेकिन मेरे पति ने मेरे साथ फिर एक बार मारपीट कर दी। इसके बाद मैंने पुनः अपने पति और देवर की शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई। देहात थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति अजरुद्दीन व देवर राजा के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *