SHIVPURI के बलबीर रावत करेगें भारत का प्रतिनिद्त्व इंटरनेशनल फाइटर के साथ होगा मुकाबला

शिवपुरी। दिल्ली के सुल्तानपुरी मैं प्रो कॉम्बैट फाइट (United world mixed Martial arts Association) नाम की संस्था कराएगी ये मुकाबला जिसमे भारत से वीरा बलवीर रावत और अफगानिस्तान फरीद बुनियादी के बीच होगा ये महामुकाबला दोनो ही इंटरनेशन फाइटर हैं ये प्रोफेशन फ्रीस्टाइल मिक्स मार्शल आर्ट्स की फाइट होगी जिसमे दोनो देशों के खिलाड़ियो के बीच रिंग के अंदर खूनी दाव-पेच लगेंगे ।

मिक्स मार्शल आर्ट्स आज प्रोफेशनल लेवल पर दुनिया का सबसे महंगा खेल बन चुका है आज इंडिया में टाइगर श्रॉफ और वॉलीवुड के कई सुपर स्टार MMA फाइटर को प्रमोट कर रहे है मिक्स मार्शल आर्ट्स जितना खतरनाक खेल है उतना ही अच्छा सेल्फ डिफेंस है महिलाओं के लिए बलवीर रावत 8 सालो से शिवपुरी में वीरा फाइट क्लब नाम से मिक्स मार्शल का अकडमी चलाते हैं और महिलाओं और बच्चियों को निशुल्क सेल्फ डिफेंस का ट्रेनिंग भी देते है।

शिवपुरी के TFS जिम में से मिक्स मार्शल आर्ट के 3 खिलाड़ी दिल्ली में 28,29 जुलाई को हो रहे मिक्स मार्शल आर्ट्स की प्रतियोगिता PCFL में सिलेक्ट हुए है जिसमें निखिल बेडिया, और प्रियम नेगी और कोच बलवीर रावत जो 29 जुलाई को भारत का प्रतिनिद्त्व करेंगे ये बहुत बड़ी फाइट होगी । ये हमारे शिवपुरी के पहले खिलाड़ी है जो आज इंटरनेशन प्रतियोगिताओ में शिवपुरी का नाम देश विदेशों में रोशन कर रहे है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *