कोलारस पुलिस की शानदार पुलिसिंग: हार्दिक गुप्ता के यहां चोरी का किया खुलासा, पारधी गैंग ने रैंकी कर दिया था घटना को अंजाम

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे की है। जहां बीते 25 सितम्बर को पत्रकार हार्दिक गुप्ता के यहां हुई चोरी का पुलिस ने महज 10 दिन में खुलासा करते हुए आरोपीयों को हिरासत में लिया है। यह चोरी गुना की पारधी गैंग ने मुखविरी के बाद की थी। जिसपर से पुलिस पारधीयों के गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस की गाडी पर भी पत्थर बाजी कर दी थी। परंतु पुलिस डटी रही और आरोपीयों को अपने साथ गिरफ्तार कर ले आई।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा चोरो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये इस चोरी का खुलासा किया है। पीडित हार्दिक गुप्ता निवासी चौधरी मौहल्ला हाल मानीपुरा ए. बी. रोड कोलारस ने थाना कोलारस में 25 सितम्बर को रिपोर्ट लिखाई थी कि रात्री मे किन्ही अज्ञात चोरो ने उनके पुरानी चौधरी मौहल्ला स्थिति पुस्तैनी मकान मे घुसकर अलमारियो, सूटकेशो के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवर की चोरी की है।
इस पर थाना कोलारस में अज्ञात चोरो के विरूद्ध धारा 457, 380 ताहि, का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आज से करीब 01 वर्ष पहले राजा खांन निवासी नानाखेडी गुना ने हरदीप गुप्ता के घर की रैकी की हार्दिक गुप्ता के पिता कोलारस मे खैरू सेठ के नाम से प्रसिद्ध थे सूचना पर से राजा खांन से पूछताछ पर उसने उक्त चोरी करवाना और शामिल होना स्वीकार किया।
राजा खान ने बताया कि यह अशोकनगर के चोरी के अपराध मे जेल अशोकनगर मे बंद था वहीं उसकी मुलाकात ग्राम सेवडा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी के अपराधी सूरज पारदी (मोगिया) से हो गई, जिसने उसे अपने लङके विश्वनाथ का संपर्क नंबर दे दिया जिस पर से राजा खान ने जेल अशोकनगर से छूटकर सूरज के लङके विश्वनाथ से संपर्क किया और खैरू सेठ का मकान दिखाया।
जिस पर विश्वनाथ ग्राम सेवडा से अपने साथियो बिन्नी और इंदल पारदी (मोगिया) को लेकर दिनांक 24.09.2022 को रात्री में कोलारस आया इसने चक खेजडा गुना के अपने रिस्तेदार शेरू और धनराज पारदी को बुला लिया राजा खांन भी आ गया फिर इन सभी ने मिलकर खैरू सेठ के चौधरी मौहल्ला स्थित पुस्तैनी घर मे घुसकर सोना, चांदी के जेबर चुरा लिये।
प्रकरण मे आरोपी राजा खांन, विश्वनाथ पारदी, इंदल पारदी को गिरफ्तार कर सोने, चांदी के जेबरात बरामद किये गये है। एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल प्लेटिना जप्त की गई है। कुछ जेबरात विन्नी, शेरू, धनराज पारदी के गिरफ्तार होने पर बरामद किये जावेगे।
बताया गया है कि जब टीम इन आरोपीयों को गिरफ्तार करने गुना पहुंची तो वहां आरोपीयों ने पुलिस टीम पर हमला बोलते हुए पत्थरबाजी कर दी थी। जिसमें एक कार भी छतिग्रस्त हो गई। परंतु पुलिस ने अपने हौसले नहीं छोडे और आरोपीयों को अपने साथ गिरफ्तार कर कोलारस ले आई।
इस कार्यवाही में निरीक्षक मनीष कुमार शर्मा, मनीष जादौन थाना प्रभारी तेंदुआ, सुनील राजपूत थाना प्रभारी सुभाषपुरा, रामसिंह भिलाला, शत्रुघ्न सिंह भदौरिया, अवतार सिंह, दिलीप सिंह, भूपेन्द्र तोमर, नरेश दुबे, नीतू सिंह, राहुल परिहार, ओम सिंह,पुष्पेन्द्र रावत,गजराज सिंह, अनिल जादौन, असलम खान, विष्णु रावत,बलराम मोगिया, मंजूलता शर्मा की विशेष भूमिका रही।