क्लीनर की बताई कहानी से ही खुल गया था ट्रक ड्रायवर की हत्या का राज,खुद ही निकला आरोपी

शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर मुडखेडा टोल प्लाजा से एक किमी पहले एक ​ट्रक ​ड्रायवर के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे में ही सुलझा ली है। इस मामले में फरियादी ही आरोपी निकला। यह फरियादी ट्रक का क्लीनर था। जिसने टामी मारकर ट्रक के ड्रायवर की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बीते रोज जो कहानी ट्रक के क्लीनर ने बताई उसने अनुसार ट्रक के क्लीनर नीतेश कुमार ने थाने पहुंचकर बताया कि वह ट्रक क्लीनर हूं। जब हम जा रहे थे तो पांच लोगों ने हमारे ट्रक को रोककर एकाएक हमला कर दिया। मैं अपनी जान बचाकर ट्रक से कूंदकर जंगल में भाग गया और आधे घंटे तक वहीं छुपा रहा। जब लौटकर आया तो देखा कि ट्रक ड्रायवर जसवंत का खून से लथपथ शव वहां पड़ा हुआ था।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो स्पष्ट हुआ कि मृतक के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। पूछताछ में क्लीनर ने बताया कि हमारे साथ कोई लूटपात नहीं हुई। हमलावर आए और उन्होंने सीधे जसवंत पर हमला कर दिया। पुलिस को इस बारदात में लूट न होने से क्लीनर पर संदेह हुआ और पुलिस ने क्लीनर से सख्ती से पूछताछ की। इस पर उसने उगल दिया कि उसी ने ड्रायवर की हत्या की है। क्लीनर ने बताया कि जसवंत ने सोते में मुझे चांटा मार दिया। इस बात पर मुझे गुस्सा आया और मैंने उसके सिर में लोहे की टामी मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी बचने के लिए पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *