खेत में पानी के भराव को लेकर विवाद: सगे बडे भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नि की जमकर मारपीट कर दी​

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के सेगाढा गांव की है। जहां खेत में वारिश के पानी के भराव को लेकर एक भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी की जमकर मारपीट कर दी। घायल दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बैराड़ थाना पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे सैगाढा गांव के रहने वाले ४० वर्षीय मलखान धाकड़ पुत्र रामजीलाल धाकड ने बताया कि बुधवार की शाम मेरे बड़े भाई मोहन धाकड़ के खेत में वारिश का पानी नरिया से होकर भर गया गया था। में अपने खेत से होकर बापस अपने घर लौट रहा था इसी दौरान गुस्से में लाल मेरा बड़ा भाई मोहन और उसका बेटा उत्तम मुझे रास्ते में मिल गए थे मेरा भाई मोहन मुझसे कहने लगा कि तूने हमारे खेत को अपने खेत के पानी से भर दिया। जब मैने कहा खेत में भरा पानी नही भरा तुम्हारे खेत में नारिया का पानी भरा है।

इसी बात से नाराज होकर मेरे बड़े भाई मोहन और उसके बेट उत्तम ने मेरे साथ लाठी-कुल्हाड़ी से हमला बोलै दिया मुझे बचाने आई मेरी पत्नी अनीता धाकड की भी जमकर मारपीट कर दी। ग्रामीणों ने हमें बचाया तब कही जाकर मेरे बड़े भाई और उसके बेटे ने मुझे और मेरी पत्नी को छोड़ा। इसकी शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी मोहन धाकड़ और उसके उत्तम धाकड़ के खिलाफ मारपीट की धाराओं मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *