आज फिर 5 साल की प्राची ने निकल लिया 5 रूपए का सिक्का, डॉक्टरों ने ​सुरक्षित निकाला

शिवपुरी। इन दिनों लगातार एक के बाद एक छोटे मासूम बच्चों द्धारा सिक्का निकलने के मामले सामने आ रहे है। ​कल ही एक पुरानी शिवपुरी की मासूम ने सिक्का निगल लिया था और आज फिर एक 5 साल की मासूम ने सिक्का निकल लिया। जिसे डॉक्टरों ने सफल तरीके से आपरेशन कर बाहर निकाला है।

जानकारी अनुसार दिनेश शाक्य ग्राम बरखेड़ा थाना पोहरी की 5 वर्षीय बेटी प्राची 5 रूपये के सिक्के से खेल रही थी। इसी दौरान उसने पांच रुपये के सिक्के को निगल लिया। सिक्का उसके गले में अटक गया परिजनों ने मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर अभिषेक गोयल ने आज दूरबीन पदत्ति से मासूम के गले में फसे सिक्के को बाहर निकाल लिया।

डॉक्टर अभिषेक गोयल ने बताया कि लगातार इस प्रकार के केस सामने आ रहे है बच्चों के माता- पिता को सावधानी रखनी चाहिए पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेडा में रहने वाले दिनेश शाक्य की पांच साल की बेटी प्राची ने 5 रुपये का सिक्का खेलते खेलते निगल लिया था। जिसका सफल ऑपरेशन कर सिक्का निकाला गया था। तीन दिन के भीतर दो बच्चों द्वारा सिक्का नीगलने के मामले सामने आ चुके हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *