BREAKING NEWS : DDM हॉस्पीटल के संचालक डॉ रौनक शर्मा की हार्ड अटैक से मौत, चार माह पहले हुई थी दूसरी शादी

शिवपुरी। अभी अभी खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है। जहां काली माता मंदिर के पास प्रायवेट हॉस्पीटल डीडीएम के संचालक डॉ रौनक शर्मा की आज हार्ड अटैक से मौत हो गई है। इस मामले की सूचना जैसे ही साथी डॉ को मिली डॉ में शोक की लहर दौड गई है।
जानकारी के अनुसार डॉ रौनक शर्मा जो कि डीडीएम हॉस्पीटल पशु चिकित्सालय के सामने के संचालक डॉ रौनक शर्मा उम्र 45 साल के लगभग को आज अचानक सीने में दर्द हुआ। जिसके चलते परिजन उन्हे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जब उन्हे चैक किया तो उसकी सांसे थम गई थी।

चार माह पहले हुई थी दूसरी शादी
बताया जा रहा है कि डॉ रौनक शर्मा के पिता लखन शर्मा फोरेस्ट विभाग में एसडीओ के पद पर पदस्थ रहे है। वह अब रिटायर्ड हो गए है और अब वह शहर के तारकेश्वरी कॉलोनी में निवासरत है। उनकी पहली पत्नि उन्हें छोडकर चली गई थी। जिसके चलते उन्होंने चार माह पहले ही दूसरी शादी की थी।
