ड्रायवर की लापरवाही: चाचा की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे दंपत्ति की CAR ट्रक से टकराकर पलटी,मासूम सहित दंपत्ति घायल

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पड़ौरा चौराहे पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसकी टक्कर से कार पलट गई। कार के पलटने की बजह से कार में सवा एक परिवार व ड्राईवर को मामूली चोट आईं है। टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक सीमा जैन निवासी कस्बा थाना अपने पति सोनू जैन और एक बच्चे के साथ रन्नौद थाना क्षेत्र के खरेह गांव में अपने चाचा की अंत्येष्टि में शामिल होने कस्बाथाने से कार में सवार होकर खरेह गांव जा रही थी। इसी दौरान आज सुबह साढ़े दस बजे के लगभग पडोरा चौराहे पर कार के ड्राइवर संदीप धाकड़ ने जैसे ही कार को कोलारस की ओर मोड़ा इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार को सीधा कर कार में सवार दंपती और उसके बच्चे को बाहर निकाला।
बताया गया है कार का ड्राइवर संदीप धाकड़ शराब के नशे में था जिसकी लापरवाही की वजह से यह हादसा घटित हुआ था। घायल दंपति और उसके बच्चे को उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी।