64 लीटर कच्ची शराब को बेचने की फिराक मेें था आरोपी अरविंद यादव,कई बार शराब तस्करी में हो चुका है गिरफ्तार

शिवपुरी। आज करैरा पुलिस ने एक युवक को कच्ची शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकडा है। उक्त युवक को पुलिस पहले की भी कई बार अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। परंतु उसके बाद भी उक्त आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और आज पुलिस ने फिर इस आरोपी को 64 लीटर कच्ची शराब के साथ दबौचा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह जी के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली आई लव तिराहे पर एक ब्यक्ति दो नीले रंग की कैनों मे कच्ची शराव हुए है तथा लोगों को बिक्री कर रहा है।
मुखबिर की सूचना पुलिस लव तिराहा हाईवे रोड करैरा पर पहुंची तो एक युवक रोड पर खडे होकर दो केन रखकर बैठा हुआ था। जो पुलिस को देख भांगने का प्रयाश करने लगे जिन्हे हमराही फोर्स की मदद से पकडा उनका नाम व पता उसने अपना नाम अरविन्द यादव पुत्र संतोष सिंह यादव उम्र 45 बर्ष नि. ग्राम कालीपहाडी थाना करैरा का होना बताया । आरोपी के कब्जे से दो नीले रंग की प्लास्टिक की कैन जिसमें करीब 64 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीवन 14,000 रुपये को विधिवत जप्त किया ।
आरोपियों के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 499/23 पंजीबद्ध किया गया । आरोपी को 10 जून 23 को भी 60 लीटर कच्ची शराव के साथ पकडा गया था तथा जेल भेजा गया था। इसम मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 हजार रूपए कीमत की 64 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा, दुर्गाचरण शर्मा संजीब श्रीवास्तव, अनूप कुमार , आलोक जैन, ओमप्रकाश रावत की भूमिका सराहनीय रही।