50 हजार रूपए का कर्जा हो गया था,इसलिए सर्राफा व्यापारी के घर चोरी करने घुसा था आरोपी,रात घर में ही गुजारी

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां एक सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर चाकू से गला काटकर हत्या के प्रयास के मामले का पुलिस ने महज 12 घंटे में ही पर्दाफाश करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी ने इस बारदात को अंजाम 50 हजार रूपए के कर्जा को चुकाने के उद्देश्य से चोरी करने घर में घुसा था।
जानकारी के अनुसार आज सुबह सदर बाजार स्थिति सर्राफा व्यापारी शिरीष खण्डेलवाल पुत्र जगदीश खण्डेलवाल उम्र 47 साल निवासी हलवाई खाना को सुबह उनके ही नौकर नवीन कुशवाह ने गले में चाकू मारकर हत्या का प्रयास किया था। इस दौरान उनकी पत्नि अंजू खंडेलवाल वहां आई तो आरोपी ने उनपर भी हमला बोल दिया था। इस हमले में सरार्फा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसपर से पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने नगर निरीक्षक सतीश सिंह चौहान को टास्क दिया कि तत्काल इस आरोपी को गिरफ्तार करे। जिसपर से पुलिस ने महज 12 घंटे में उक्त आरोपी को मेडीकल कॉलेज के पीछे स्थिति आवास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू भी बरामद कर लिया है।
जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह डेढ साल पहले शिरीष खण्डेलवाल के यहां काम करता था। उसने काम छोडने के बाद से उसपर 50 हजार रूपए का कर्जा हो गया था। इस कर्जा को पटाने के लिए उसने अपने मालिक के घर में चोरी का प्लान बनाया। उसने देखा कि शिरीष खण्डेलवाल रात को दुकान बंद करने के बाद अपना सोने चांदी का सामान अपने साथ घर ले जाता है।
जिसके चलते उक्त आरोपी शिरीष के घर पहुंचने से पहले ही उसके घर जा पहुंचा और घर में नीचे स्थिति स्टोर रूम जो हमेशा से बंद रहता है उसमें जाकर बैठ गया। उसके बाद रात्रि में शिरीष घर पहुंचा और अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह उक्त आरोपी उठकर शिरीष के घर में चोरी करने घुस रहा था। तभी शिरीष ने खटपट की आबाज सुनी तो उसने गेट खोलकर देखा तो उसे सीडी उतरते हुए आरोपी नवीन कुशवाह दिखा। जिसपर से शिरीष ने उसे सुबह सुबह बिना गेट खोले देखने पर उसे पूछा तो उक्त आरोपी ने चाकू से हमला बोल दिया। जिसपर से पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश सिंह चौहान, दीपक पालिया, भूपेन्द्र सिंह परमार, नरेश यादव, भूपेन्द्र यादव एवं देवेन्द्र रावत की सराहनीय भूमिका रही।