न्यू एरा कोचिंग सेंटर ने अंचल में पहराया परचम,ENGLISH स्टेनों में सर्वाधिक 12 छात्र चयनित

शिवपुरी। अंचल में शिवपुरी की कोचिंग न्यू एरा से इंगलिश स्टेनो मे सर्वाधिक 12 छात्र छात्राएं चयनित। कोचिंग संचालक अंशुल राठौर ने बताया कि; विगत् दिनों SSC स्टेनोग्राफर 2022 का परिणाम घोषित किया गया जिसमें शिवपुरी की संस्था न्यू एरा इंगलिश स्टेनोग्राफी क्लासेज से सर्वाधिक 12 विद्यार्थियों का देश के सर्वोच्च मंत्रालयों में चयन हुआ है जिससे शहर का मान बढ़ा है।
जिसमें प्रतीक सोनी (विदेश मंत्रालय), कौशल, भोला (विदेश मंत्रालय), तनीश सोनी (सतर्कता आयोग), हर्षिता ओझा (रेल मंत्रालय), तृप्ती शर्मा (केंद्रीय सचिवालय), ख़ुशबू राठौर (केंद्रीय सचिवालय), साधना रघुवंशी (केंद्रीय सचिवालय), रोहित श्रीवास्तव (केंद्रीय सचिवालय), हंसिका सिंघल (आयकर विभाग), निहारिका गोयल (आयकर विभाग), प्रिया चतुर्वेदी (आयकर विभाग), अनुज धाकड़ (आयकर विभाग) का चयन हुआ। ज्ञात रहे पिछले वर्ष भी इसी संस्था से 8 विद्यार्थियों का चयन हुआ था।