BIG NEWS: सर्राफा व्यापारी के घर में रात में घुसा नौकर,सुबह व्यापारी की नींद खुली तो नौकर ने बोल दिया पति पत्नि पर प्राणघातक हमला

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार से आ रही है। जहां एक सर्राफा व्यापारी पर सुबह सुबह उसी के नौकर ने प्राणघातक हमला बोल दिया। इस हमले में सर्राफा व्यापारी के गले में चाकू लगा है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस हमले में व्यापारी की पत्नि को भी चाकू लगा है। जिससे वह भी घायल हो गई है।
जानकारी के अनुसार सर्राफा व्यापारी श्रीष खण्डेलवाल पुत्र जगदीश खंडेलवाल अपनी पत्नि अंजू खंडेलवाल के साथ सदर बाजार स्थिति अपने घर में रहते है। आज सुबह जब श्रीष सोकर उठे तो घर में उनका नौकर नवीन कुशवाह निवासी हैप्पीडेज स्कूल के सामने दिखाई दिया। जिसपर से उससे पूछा कि वह सुबह सुबह यहां क्या कर रहा है तो नौकर ने श्रीष पर जानलेवा हमला बोल दिया।
नौकर ने पहला चाकू श्रीष के गले पर मारा है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए। तत्काल पति की आबाज सुनकर पत्नि अंजू दौडकर आई तो आरोपी ने पत्नि पर भी हमला बोल दिया और उसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। इस हमले में श्रीष को गले में गंभीर चोट आई है साथ ही पत्नि अंजू के हाथ पैरों में चाकू के निशान है।
बताया जा रहा है कि आरोपी नवीन कुशवाह पहले श्रीष के बडे भाई के यहां नौकरी करता था। परंतु कुछ समय पहले बडे भाई ने शिवपुरी शहर छोड दिया तो अब आरोपी श्रीष की दुकान पर काम करने लगा। इस मामले की अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त आरोपी रात में लूटपाट की घटना के उद्देश्य से घर में घुसा हुआ होगा। परंतु सुबह निकलने से पहले श्रीष ने उसे देख लिया।
इस मामले में सच्चाई क्या है यह तो नवीन के पकडे जाने और श्रीष के होश में आने के बाद ही स्पष्ट होगा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नवीन कुशवाह के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
इनका कहना है
हां आज सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर नौकर ने ही व्यापारी पर जानलेवा हमला बोला है। उन्हें उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया है। अब उनकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है। हम आरोपी की तलाश में जुटे है। आरोपी के पकडे जाने के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस घटना के पीछे की बजह क्या है।
सतीश चौहान,नगर निरीक्षक शिवपुरी।