1 घंटे की बारिश से ही जलमग्न हुआ शहर,निचली बस्तीयों में घुसा पानी,भदैयाकुण्ड पर पानी का उफान

शिवपुरी। आज सुबह सुबह गर्मी से परेशान इस शहर शिवपुरी में सुबह सुबह 1 घंटे की बारिश से ही शहर जलमग्न हो गया। घर में घरों में पानी भर गया। जिसके चलते लोग परेशान होते दिखाई दिए। हालात यह हो गई कि महज कुछ देर की बारिश में ही निचली बस्तीयों में पानी घुस गया।
इस बारिश के मौसम में पहली बारिश झमाझम हुई है। इसके चलते नाले उफान पर आ गए। इस बारिश के चलते भदैयाकुण्ड भी पूरे उफान पर दिखाई दिया। इसके साथ ही आदर्श नगर में घरों में पानी घुस आया। इसके साथ ही शांतिनगर में कई घरों में पानी भर गया। बताया जा रहा है कि इस बारिश से दर्पण कॉलोनी,पुरानी शिवपुरी में कई घरों में पानी भरा हुआ दिखाई दिया।
वीडियों यहां देखें
Advertisement