यह है बैरिकेडस के धरासाई होने की असल कहानी: ठेकेदार की इस गलती से हुआ है यह धरासाई

शिवपुरी। जिले में भ्रष्टाचार अपनी पूरी चरम सीमा पर है। यहां खुलेआम प्रशासन की मिलीभगत से शासन को लाखों रूपए का चूना लगाया जा रहा है। इसकी एक जीती जागती कहानी उस समय देखने को मिली जब महज 4 दिन पहले लाखों रूपए की कीमत से नगर पालिका द्धारा शहर में भारी बाहनों की आबाजाही को रोकने के लिए गुना बायपास थीम रोड पर लगाए गए बैरिकेड्स को 4 दिन में महज 3 बार हादसे का शिकार होना पडा है। आज तो हालात यह हो गई कि यह बेरीकेड्स जमींन पर गिरकर धरासाई हो गया।

दरअसल नगर पालिका शिवपुरी ने ठेकेदार को टेंडर निकालकर शहर में अंदर प्रवेश को रोकने के लिए थीम रोड पर बै​रीकेड्स लगाने का काम सौंपा था। इस काम को ठेकेदार ने शुरू करते हुए सबसे पहले गुना बायपास पर दोनों और दो बेरीकेड्स लगाए जिसके चलते गुना बायपास की और से भारी बाहनों की आबाजाही पर रोक लग गई है। परंतु दूसरी और ग्वालियर बायपास क्षेत्र में इस ठेकेदार ने बेरीकेड्स नहीं लगाए। जिसके चलते इस और से बाहन तो नहीं जा पा रहे।

परंतु ग्वालियर की और से आने बाले भारी बाहन नहीं रूक रहे और वह रात के अंधेरे में सीधे आ रहे है और इन बैरीकेड्स में जाकर टकरा रहे है। बताया जा रहा है कि कल भी एक ट्रक तेज रफ्तार में ग्वालियर की ओर से आ रहा था और वह सीधा इस बेरीकेड्स में जाकर टकराकर छतिग्रस्त हो गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *