सोयाबीन की फसल की थ्रेसिंग करते समय थ्रेसर की चपेट में आया लखपत,टुकड़े टुकड़े हो गए,मौत

पोहरी। खबर शहर के पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर चौकी के ग्राम अतबेई से आ रही है। जहाँ थ्रेसर से अपनी सोयाबीन की फसल निकालते समय एक युवक थ्रेसर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम अतबेई निवासी लखपत यादव उम्र 43 साल अपने खेत पर सोयवीन की फसल की थ्रेसिंग करा रहा था। तभी वह थ्रेसर में सोयवीन डालते समय अपना संतुलन खो बैठा ओर थ्रेसर की चपेट में आ गया। जबतक थ्रेसर को बंद कराते तब तक युवक के टुकड़े टुकड़े हो गए। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement