LOVE MARRIGE के बाद भी पत्नि अपने दो बच्चों को लेकर पति को छोडकर चली गई ,सुसाईड NOTE लिखकर जहर खा लिया, मौत

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने पिपरो गांव में मंदिर के पास 25 साल के युवक का शव बरामद किया है। जेब से मिले सुसाइड नोट में टूटी फूटी भाषा में आत्महत्या का उल्लेख किया है। जहर खान से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जगराम पुत्र मेहरबान सिंह लोधी उम्र 25 साल निवासी सिनावलखुर्द की लाश पिपरो गांव में सोमवार की दोपहर मंदिर के पास से बरामद हुई है। जेब से सुसाइड नोट में जिंदगी से परेशान होने का जिक्र किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने जान दी है। छानबीन में पता चला है कि युवक ने कुछ साल पहले आदिवासी युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। दोनों के दो बच्चे भी हो गए। लेकिन एक महीने पहले पत्नी, दोनों बच्चों को लेकर चली गई। एक महीने से पत्नी व बच्चों की तलाश में भटक रहा था।