LOVE MARRIGE: WIFE पर हाथ उठा दिया तो मायके चली गई पत्नि, पति बोला- ससुर ने किसी दूसरे को बेच दिया है, पत्नि और बच्चा बापस दिलाओ

शिवपुरी। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ग्राम धोरिया निवासी एक युवक ने आज पुलिस अधीक्षक से अपनी पत्नि को वापस लाने को लेकर मदद की गुहार लगाई है बता दें कि युवक ने अपनी पत्नि पर गुस्से में हाथ उठा दिया था जिसके चलते पत्नि अपने पति को छोड़कर भाग गई थी। वह अपने साथ बच्चों को भी अपने साथ ले गई थी। इस सबंध में पीड़ित ने गोवर्धन थाने में भी शिकायत दर्ज करायी थी। सुनवाई न होने के चलते अब युवक ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार गजेंद्र धाकड़ पुत्र रामकिशन धाकड़ निवासी धोरिया ने बताया कि 7 साल पहले उसने मेहरा गांव की रहने वाली एक आदिवासी युवती से घर से भागकर लवमैरिज कर ली थी। शादी के बाद से ही हम दोनों साथ रह रहे थे। मैं एक 5 साल के बेटे और 3 साल की बेटी का पिता भी हूं। करीब 3 माह पहले मैंने अपनी पत्नी को फोन पर किसी युवक से बात करते हुए देख लिया था और गुस्से में मैंने अपनी पत्नी पर हाथ उठा दिया था। इसके बाद मेरी पत्नी मुझे छोड़कर अपने मायके चली गई थी। मैंने अपनी पत्नी को वापस लाने का प्रयास किया लेकिन मेरे ससुराली मेरी पत्नी को वापस नहीं भेज रहे थे। मैंने अपनी ससुराल जाकर पत्नी को वापस लाने का प्रयास किया। लेकिन मेरे सास-ससुर पत्नी तो भेजने के नाम पर पैसों की मांग कर रहे हैं।
पति ने बताया कि मुझे शंका है कि कि मेरी पत्नी को मेरे साथ ससुर ने किसी अन्य पुरुष को बेच दिया है। इसकी शिकायत मैंने गोवर्धन थाने में दर्ज कराई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी के चलते आज मैंने एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचकर अपनी पत्नी और बच्चों को वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है। इस मामले में गोवर्धन थाना पुलिस ने बताया गजेंद्र धाकड़ अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। गजेंद्र की पत्नी ने भी माफी की शिकायत गोवर्धन थाने में दर्ज कराई। लेकिन अब वह अपने मायके में रह रही है और गजेंद्र के साथ नहीं रहना चाहती है। बताया गया है कि गजेंद्र नशे का आदी है और कभी भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर देता था।