ICHIBAN कंपनी की दवा के छिडकाब से वर्वाद हो गई किसानों की 300 बीघा की सोयाबीन की फसल, किसानों ने लगाई SDM से गुहार

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गणेशखेड़ा के ग्राम पिपरौदा जागीर और उसके आसपास लगे गांवों की है। जहां सोयाबीन की फसल में दबा छिडकने से लगभग 300 बीघा सोयाबीन की फसल बर्वाद हो गई। इस मामले की शिकायत किसानों ने एसडीएम कार्यालय में की। जहां किसानों ने कंपनी के अधिकारीयों पर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार आज एसडीएम मोतीलाल अहिरवार को शिकायत करते हुए किसानों ने बताया है कि ईचीवान क्रॉप साईंस कंपनी से उन्होने बोनसाई नामक दबाई खरीदी थी। इस दबाई का छिडकाब जब सोयाबीन के खेत में किया तो उनकी फसल पूरी तरह से वर्वाद हो गई। जिसके चलते किसानों ने कंपनी के जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग कर किसानों को मुआबजा देने की मांग की है। इस मामले में एसडीएम ने तत्काल कृषि विभाग के एसडीओ पीके द्धिवेदी को टीम बनाकर मौके पर नुकसान का आकलन करने भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
