छोटे भाई को साथ लेकर तालाब पर नहाने गया था 10 साल का नाबालिग, डूबने से मौत

शिवपुरी। खबर जिले पिछोर थाना क्षेत्र से है जहां वीरपुर गांव में 10 साल के बच्चे की नहाते वक्त तालाब में डूबने से मौत हो गई है। घटना के वक्त छह साल का छोटा भाई तालाब की पार पर बैठा था। बड़ा भाई ब्रिजेंद्र पानी से काफी देर तक ऊपर नहीं आया तो छोटा भाई भागकर परिजनों को बुला लाया। लेकिन देर हो जाने की वजह से ब्रिजेंद्र की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार ब्रिजेंद्र पाल पुत्र राजेंद्र पाल उम्र 10 साल निवासी ग्राम वीरपुर अपने छोटे भाई अश्वेंद्र पाल उम्र 6 साल के साथ रविवार की दोपहर 12 तालाब पर नहाने गया था। बताया जा रहा है कि ब्रिजेंद्र पाल तालाब में उतरकर नहाने लगा और गहरे पानी में डूब गया। तालाब की पार पर बैठे छोटे भाई अश्वेंद्र ने देखा कि ब्रिजेंद्र काफी देर तक पानी से ऊपर नहीं आया है।
अश्वेंद्र भागकर घर पहुंचा और परिजनों को बताया। परिजन तालाब पर पहुंचे, तब तक देर हो चुकी । तालाब में ढूंढने पर ब्रिजेंद्र का शव मिल गया। परिजन अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।