GAS कनेक्शन के सुरक्षा उपरकरणों की होगी जांच,पढिए खबर

बैराड़ । घरों में एलपीजी गैस कनेक्शन के सुरक्षा उपकरणों की जांच करने के लिए केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा प्रति 5 वर्ष में घर-घर में गैस कनेक्शन की जांच करना अनिवार्य कर दिया है जिसके बाद बैराड़ तहसील के कालामढ़ सहित गांव-गांव में भी प्रशिक्षित टीम सुरक्षा की जांच कर रही है। इसी क्रम में तहत क्षेत्र में भी ये जांच प्रारंभ हो गई है। जिसके तहत एजेंसियों की और ग्राहकों के घर पर रसोई गैस की चेकिंग के लिए प्रशिक्षण कर्मचारी पहुंचेगा, जो रसोई में खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर, रेग्युलेटर, चूल्हा व गैस पाइप की जांच करेगा। सिलेंडर, चूल्हे से कितना नीचे रखा हुआ है। साथ ही कर्मचारी यह भी देखेगा कि ग्राहक बाजार से खरीदी गई गैस पाइप और रेगुलेटर का उपयोग तो नहीं कर रहा है। इसके बाद कर्मचारी सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करने व चूल्हे की जांच कर उसकी खामी बताएगा। इसके लिए एजेंसी द्वारा अपने प्रशिक्षित कर्मचारियों की सूची प्रशासन, पुलिस और खाद्य विभाग को भी दी हुई और इसके लिए पहचान पत्र भी जारी किए गए हैं।
जांच नहीं कराने से कट सकता है कनेक्शन
केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक गैस कंपनी के निर्देशन में ग्राहकों को बीमा का लाभ पहुंचाने एवं सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए पांत वर्षीय अनिवार्य जांच की व्यवस्था लागू की है। हालांकि पहले गैस जांच हर दो साल में होता था, लेकिन अब इसे पांत साल कर दिया गया है, लेकिन अब जांच अनिवार्य कर दी है। सामान्य गैस उपभोक्ताओं से 236 रुपये फीस उज्जवला योजना के हितग्राहियों से 59 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है।