मायके जाने के लिए बस में बैठी महिला गायब, पति बोला- मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं

बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां रसैरा निवासी एक महिला अचानक गायब हो गई बताया गया है कि महिला की स्थिति मानसिक रूप से ठीक नहीं है जिसके बाद महिला के पति ने अपने बेटे के साथ थाना बैराड़ पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।

जानकारी के अनुसार महिला के पति फेरनसिंह धाकड़ निवासी रसैरा ने बताया कि 20 जुलाई को मेरा बेटा भारत सिंह धाकड़ अपनी मां फूलवती ऊर्फ मरो पत्नि फेरनसिंह धाकड़ उम्र 48 साल निवासी रसैरा को अपने मायके नानौरा जाने के लिए बैराड़ से दोपहर 1 बस में बैठा दिया था। महिला के पति ने बताया कि जब उसने 22 जुलाई को अपने साले को फोन किया कि फूलबती को रसैरा वापस छोड़ जाओ तो साले ने बताया कि बह यहां आई ही नहीं हैं।

जिसके बाद महिला के परिजनों उसको पोहरी-भटनावर नानौरा में तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। बता दें कि महिला की स्थिति मानसिक रूप से ठीक नहीं है जिसके चलते फिर पिता-पुत्र दोनों ने बैराड़ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी शिकायत पर से बैराड़ थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *