टमाटर की फसल बर्वाद: महिला ने गटका जहर,गंभीर

शिवपुरी। जिले की तेंदुआ थानांतर्गत ग्राम दरगवां में एक महिला ने टमाटर की फसल खराब होने पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गाम दरगवां निवासी अनार सिंह जाटव ने अपने खेत में टमाटर की पौध लगाई थी। कुछ दिन पहले हुई तेज बारिश में टमाटर पूरी तरह खराव हो गया। टमाटर की फसल को बचाने के लिए वह लगातार दवाएं और कीटनाशक डालते रहे।
दवाओं की लागत इतनी अधिक हो गई कि टमाटर की फसल बेचने के बावजूद लागत नहीं निकल पाएगी। ऐसे में मंगलवार की दोपहर खेत में पति के साथ काम करते हुए अनार सिंह की पत्नी मनीषा उम्र 25 साल इतनी दुःखी हो गई कि उसने पति से कहा कि यह दवा फसल में डालने की बजाय खुद ही तो खालें और उसने कीटनाशक खा लिया।महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।