वन रक्षक बन गया मास्साब: फॉरेस्ट के क्वार्टर को खाली नहीं कर रहा, DFO के आदेश को दिखा रहा है ठेंगा

शिवपुरी। खबर फॉरेस्ट विभाग से आ रही है। जहां फॉरेस्ट विभाग का सेवा त्याग कर्मचारी फॉरेस्ट विभाग के क्वार्टर पर कब्जा जमाए बैठा है। इस मामले को लेकर डीएफओ कई बार इसे पत्र जारी कर चुके है। परंतु यह कर्मचारी टच से मच नहीं हो रहा है।

दरअसल फॉरेस्ट विभाग में सेवा त्याग वनरक्षक केशव प्रजापति पहले फॉरेस्ट में वन रक्षक के पद पर पदस्थ था। जिसके चलते उसे शिवपुरी के कैम्पस में शासकीय भवन मिला हुआ था। नौकरी के दौरान केशव ने शिक्षक भर्ती परीक्षा दी और वह उसमें उत्तीर्ण हो गया। जिसके चलते वह शिक्षक बन गया और उसने वन रक्षक की नौकरी से इस्तीफा दे दिया। परंतु इस्तीफा देने के बाद यह सेवा त्याग फॉरेस्ट कर्मी फॉरेस्ट के क्वार्टर में कब्जा जमाए बैठा है।

इसके चलते फॉरेस्ट विभाग की टीम इसे क्वार्टर खाली कराने के पत्र जारी कर चुकी है। परंतु यह यहां से हटने का नाम नहीं ले रहा है। जिसे लेकर 17 मई को डीएफओ ने भी पत्र जारी कर इसे 3 दिन में यह क्वार्टर खाली करने का आदेश दिया। परंतु इस सेवा त्याग फॉरेस्ट कर्मी ने डीएफओ के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए इसे आज दिनांक तक खाली नहीं किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *