प्रायवेट स्कूल की संचा​लिका ने पालक को धमकाया,बोली तुम मुझे नहीं जानते में मुरैना की हूं,CM HELPLINE पर शिकायत

शिवपुरी। खबर शहर के विवेकानंद कॉलोनी स्थिति जूनियर आइंस्टीन पब्लिक स्कूल से आ रही है। जहां एक पालक ने स्कूल संचालिका द्धारा धमकी देने की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी सहित सीएम हेल्पलाईन पर की है। पालक का आरोप है कि उक्त स्कूल के संचालिका ने उसके साथ अभ्रदता करते हुए गाली गलौच कर कहा कि वह मुरैना का पानी है और मुरैना के पानी को पूरा भारत जानता है।

सीएम हेल्पलाईन और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत करते हुए महावीर प्रसाद उपाध्याय निवासी विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी ने बताया है कि उसकी बेटी इस स्कूल में पढती है। 22 जुलाई को वे सुबह 9 बजे उक्त स्कूल पर बच्ची को छोडने गये व बच्ची स्कूल में अपने क्लास में बैठ गई थी। इतने में स्कूल संचालिका ने कहा कि आप फीस जमा कीजिये। जब महावीर ने कहा कि मेडल मैने फीस जमा कर दी है व बकाया फीस अलगे स्लॉट में जमा कर दी जावेगी। इसके बाद उक्त मेडम द्वारा प्रार्थी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये गाली गलौच करने लगी और कहा कि इसी वक्त बच्ची को स्कूल से ले जाये व प्रवेश यानि एडमीशन निरस्त करते हैं।

मैं मुरैना की रहने वाली हूँ व सभी को मालूम है मुरैना का कैसा पानी हैं इस प्रकार से स्कूल के संचालक ने उसकी और उसकी पत्नि के बेज्जती की है। इस मामले में पीडित पालक ने सीएम हेल्पलाईन और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है। जहां जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *