खेत में गाय घुसने को लेकर गांव में खूनी संघर्ष: दोनों पक्षों में जमकर हुआ पथराव, SDOP को संभालना पडा मोर्चा,VIDEO

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के मचाखुर्द गांव से आ रही है। जहां खेत में गाय घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विबाद इतना बढ गया कि दोनों पक्षों में जमकर पथराव हो गया। इस मामले की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और गांव में तनाब की स्थिति को देखते हुए एसडीओपी को मौके पर पहुंचना पडा। जहां एसडीओपी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों को बुलाकर क्रॉस केेस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते दो दिन पहले मचाखुर्द गांव में खेत में गाय घुसने को लेकर बंजारा समुदाय के लोगों में विवाद हो गया था। इस विबाद के बाद पोहरी थाने में शिकायत दर्ज की गई। शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले दोनों पक्ष अपने अपने घर बापस चले गए। परंतु घर पहुंचकर फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। जहां दोनों पक्षों के लोग लाठियां लेकर एक दूसरे को मारने दौडे। दोनों और से जमकर पथराव भी हुआ। जिसमें दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वीडियों में आप देख सकते है किस तरह से दोनों पक्षों के लोग लाठियां लेकर एक दुसरे को मारने पर उतारू दिखाई दे रहे है। इस मामले की सूचना जैसे ही एसडीओपी मनीष यादव को लगी। वह तहसीलदार अजय पडसेडिया,थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन और पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और मोर्चा संभाला। दोनों पक्षों को समझाबुझाकर घायलों को उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
इस मामले में एक पक्ष के अतर सिंह पुत्र बाबू बंजारा उम्र 22 साल निवासी शिवकॉलोनी मचाखुर्द की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पप्पू बंजारा,बन्ना बंजारा,भरत बंजारा,दरवार बंजारा सभी निवासी बडे पुल के पास पोहरी के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इसके साथ ही दूसरे पक्ष में पप्पू बंजारा पुत्र नेनू बंजारा उम्र 45 साल निवासी ग्राम डाड़ा थाना सुरवाया की शिकायत पर आरोपी शंकर बंजारा,बल्लू बंजारा,राणा बंजारा,मोहन बंजारा निवासी बडे पुल के पास पोहरी के खिलाफ धारा 323,294,506,34 भादवि के तहत क्रॉस मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
देखें लाईव वीडियों कैसे एक दूसरे को मारने पर उतारू दिखे यहां के लोग
