17 साल की सलोनी शर्मा को सांप ने काटा,परिजन पहले दुल्हादेव पर ले गए,उसके बाद ग्वालियर ले गए,मौत

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के टौरिया खालसा गांव से आ रही है। जहां एक 17 साल की मासूम को जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन मासूम को लेकर दूल्हादेव पर लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालात और बिगडती गई और परिजन उसे लेकर ग्वालियर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू ही किया कि मासूम की सांस थम गई।
जानकारी के अनुसार सलोनी शर्मा पुत्री द्धारिका शर्मा उम्र 17 साल निवासी टौरिया खालसा के परिजनों ने पुलिस थाना बैराड में सूचना देते हुए बताया है कि उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि उसे सांप ने काट लिया है। साथ ही उसे धुंधला धुंधला दिखाई दे रहा है। जिसपर से परिजन उसे लेकर तत्काल दूल्हादेव पर पहुंचे और वहां उसे बंध लगाया।
उसके बाद परिजन उसे लेकर तत्काल ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर उसका उपचार शुरू करते उससे पहले ही मासूम ने दम तोड दिया। इस मामल की सूचना पर से पुलिस थाना बैराड ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।