9 वीं क्लास की छात्रा का पीछा करता था मनचला आरिफ खान, रास्ता रोककर परेशान करता था,लगातार कॉल लगाकर मिलने बुलाता था

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां एक 9 वीं क्लास की छात्रा ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर अपने साथ गंदी हरकत करने की शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा का आरोप है कि उक्त आरोपी उसे लंबे समय से प्रताणित करता था। इस मामले में पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेडछाड और हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
पुलिस थाना करैरा में शिकायत करते हुए कक्षा 9 की 16 वर्षीय छात्रा ने बताया है कि बीते 3 दिन पहले जब वह बाजार जा रही थी तभी आरोपी आरिफ उर्फ भूरा पुत्र नूर हसन खान उसके पीछे पीछे चलने लगा और उसे जबरन मिलने चलने की कहने लगा। जिसपर से मासूम ने उसे साथ चलने से मना कर दिया तो आरोपी उसके मोबाईल पर फोन लगाकर उसे मिलने बुलाने लगा। जब मासूम ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो आरोपी उसे नए नए नंबरों से कॉल कर प्रताणित करने लगा।
जिसके चलते पीडिता ने पूरी घटना मां को बताई। मां और पिता मासूम को लेकर थाने पहुंचे। और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ छेडछाड की धारा 354 और हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।