BREAKING NEWS:शराब के नशें में धुत्त AMBULANCE चालक ने खडी SCHOOL BUS में एम्बुलेंस घुसा दी , BUS आपे पर चढ गई, बडा हादसा टला

शिवपुरी। अभी अभी खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गणेशा ब्लास्ट स्कूल के सामने से आ रही है। जहां आज एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस खडी बस में जा घुसी। इस बस के आगे एक आपे खडी थी। तो बस आपे के उपर चढ गई। इस हादसे में आपे पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मेडीकल कॉलेज की एम्बुलेंस क्रमांक एमपी 04 डीबी 2785 मेडीकल कॉलेज से मरीज को छोडकर बापस मेडीकल कॉलेज जा रही थी। तभी गणेशा ब्लास्ड स्कूल के सामने इसी स्कूल की बस खडी थी। इस बस के आगे एक आपे बाहन खडा हुआ था। तभी एम्बुलेंस के ड्रायवर का एम्बुलेंस पर से संतुलन खो गया और यह एम्बुलेंस बस में जा घुसी। यह हादसा इतना भयंकर था कि बस आगे खडे एक आपे के उपर चढ गई। जिससे आपे पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।

वार्ड वॉय शराब के नशे में धुत्त होकर चला रहा था एम्बुलेंस
बताया गया है कि मेडिकल कॉलेज से मरीजों को छोड़ने और ले जाने का काम करने वाली प्राइवेट एम्बुलेंस कोलारस क्षेत्र के माढा गणेश खेड़ा गांव से किसी मरीज को मेडिकल कॉलेज से छोड़कर वापस आ रही थी। इस दौरान लौटते वक्त एम्बुलेंस के ड्राइवर सचिन धाकड़ और मेडिकल कॉलेज के बार्ड बॉय ने रास्ते में शराब पार्टी कर ली थी।

शराब पीने के बाद एम्बुलेंस की ड्राइवर सीट पर मेडिकल कॉलेज का वार्ड बॉय दिलीप धाकड़ बैठे गया था और वार्ड बॉय दिलीप धाकड़ ही एम्बुलेंस को चलाते हुए मेडिकल कॉलेज की और ले जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा घटित हो गया। लोगों ने बताया कि शहर के कमला गंज क्षेत्र से यह एम्बुलेंस तेज रफ्तार से होकर गुजरी थी।

वीडियों यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *