26 साल की विवाहिता अपने प्रमी के साथ रफूचक्कर, घर से 25 हजार नगदी और जेवरात भी अपने साथ ले गई

शिवपुरी। जिले में एक 26 बर्षीय विवाहिता परिवार को सोता छोड़ अपने प्रमी के साथ भाग गई है। मामला जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र का है जहां एक महिला रात्रि में अपने परिवार को सोता छोड़कर घर में रखे नगदी सहित जेवरात लेकर पड़ोस में रहने बालें एक युवक के साथ भाग गई है। जिसकी शिकायत परिजनों ने बैराड़ थाना पहुंच कर दर्ज करायी है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर से गुमइंसान का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार चंदा जाटव पत्नि पहलवान जाटव उम्र 26 साल निवासी बरोद रोड़ बैराड़ बीते 17 जुलाई की रात को घर पर अपने परिवार के साथ सो रही थी। तभी आधी रात को चंदा पड़ोस में रहने बाले प्रेमी पवन परिहार के साथ रफूचक्कर हो गई। जब सुबह परिजनों को पता चला कि चंदा घर पर नहीं तो परिजनों ने आसपास महिला की तलाश की तो उसका कोई पता नहीं चला।

महिला के ससुर ने बताया कि बहु चंदा अपने साथ 25 हजार रुपए नगदी सहित घर में रखी चांदी की करधोनी, पायल सहित जेवरात अपने साथ ले गई। जिसके बाद परिजनों ने पड़ोस में रहने बाले पवन परिहार के साथ महिला केे भाग जाने की शिकायत बैराड़ थाने पहुंच कर दर्ज करायी है। पुलिस ने जिस पर से गुमइंसान का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *