सरकारी जमीन खेती कर रहे दलित परिवार के साथ मारपीट, 4 लोगोंं के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र से आ रही है जहां रिजौदी गांव में एक दलित परिवार के साथ सरकारी जमीन पर बुबाई करने को लेकर दलितों के साथ मारपीट कर दी। इस झगड़े में दलित परिवार के 4 लोग घायल हुए हैं। जिस पर से पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार वर्षा जाटव निवासी ग्राम रिजौदी ने बताया कि गांव के बाहर सरकारी जमीन है उक्त जमीन पर कई ग्रामीण सालों से खेती करते हुए आ रहे हैं। हम भी उस सरकारी जमीन पर खेती करते थे। हमारे पास की सरकारी जमीन पर कुछ यादव समाज के लोग खेती करते थे। गुरुवार को मेरे परिवार ने खेत में तिली की बोनी कर दी थी। इसके बाद आज हमारी जमीन पर बोई हुई तिली को उजाड़ने का प्रयास गांव के ही रहने वाले विजय यादव, जगदीश यादव, भूपेंद्र उर्फ भूरा यादव एवं रविंद्र यादव ने किया जब उन्हें बोई हुई तिली की फसल उजाड़ने से रोकने का प्रयास किया तो चारों ने मिलकर मेरे ससुर बाबू जाटव, मेरे देवर बालवीर और मेरे पति मनोज के साथ जमकर लाठी-डंडो से मारपीट कर दी।
इसकी शिकायत बामोरकलां थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है। बामोरकलां थाना पुलिस ने 4 आरोपियों विजय यादव, जगदीश यादव, भूपेंद्र उर्फ भूरा यादव और रविंद्र यादव के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजी बद्ध कर विवेचना में लिया है।