IIT के छात्र की महूआ के पेड़ के नीचे मिली लाश

शिवपुरी। एक आईटीआई कें छात्र की लाश महुआ के पेड़ के नीचे मिली है मामला जिले के हरिजन थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव का है जहां एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है उक्त युवक महुआ के पेड़ के नीचे मृत अवस्था में मिला है।

जानकारी के अनुसार धनंजय यादव पुत्र सुरेश यादव उम्र 18 साल निवासी बनगाय थाना ओरछा जिला निवाड़ी ने पुलिस थाना खनियाधाना में शिकायत करते हुए बताया है कि आज सुबह उसके जीजा बालकिशन यादव ने उसे फोन पर बताया कि सुमित यादव चेलपुरा में कोई दवाई खा ली है जिससे वह फड़फड़ा रहा है जब भाई धनंजय मौके पर पहुंचा तो उसका भाई सुमित मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।
बताया गया है कि सुमित आईटीआई का छात्र है अब युवक ने यह कदम क्यों उठाया है यह जांच का विषय है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जांच की बाद ही छात्र की मौत का कारण स्पषट होगा।