पहले पति की मौत के बाद दूसरे पति के साथ रह रही थी 22 साल की प्रीति, घर में फांसी पर झूल गई

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के उंची बरौद से आ रही है। जहां गांव में एक 22 साल की महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार प्रीति पत्नि देशराज उर्फ गोलू धाकड उम्र 22 साल निवासी उंची बरौद ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया गया है कि प्रीति की शादी पहले अनिल धाकड निवासी पुरा थाना छर्च के साथ हुई थी। पति की मृत्यू के बाद परिजनों ने इस युवती की दूसरी शादी देशराज उर्फ गोलू धाकड निवासी उंची बरौद के साथ हुई थी। उसके बाद से उसने यहां एक 9 माह की बच्ची भी थी।
तभी रात्रि में महिला ने अपने ही घर में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है। सूत्रों की माने तो रात्रि में महिला का पति देशराज उर्फ गोलू रात में ताश खेलकर आया था। इसी दौरान पति पत्नि में विबाद हो गया था। उसके बाद महिला ने यह कदम उठाया है।
