हाथ ठेला व्यापारीयों ने अपना धंधा बंद कर SDOP कार्यालय के बाहर किया धरना शुरू

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा नगर से आ रही है। जहां हाथ ठेला लगाकर फल-सब्जी का व्यापार करने वाले विक्रेताओं ने अपने व्यापार पूर्णतया बंद करते हुए एसडीओपी ऑफिस के सामने बने मुख्य चौराहे पर मंगलवार से धरना शुरू कर दिया है। करैरा नगर परिषद ने एक आदेश जारी करते हुए सभी हाथ ठेला लगाकर फल-सब्जी का व्यापार करने वाले विक्रेताओं को पुराने पशु अस्पताल में बनाए गए हॉकर्स जॉन में तीन दिनों के भीतर अपने हाथ ठेला लगाने के निर्देश दिए थे।
सोमवार को करैरा एसडीएम को एक ज्ञापन ठेला लगाकर फ़ल-सब्जी का व्यापार करने वाले विक्रेताओं ने सौंप कर उन्हें यथा स्थान पर हाथ ठेला लगाने की परमिशन मांगी गई थी। मांग ना माने जाने की दशा में उन्होंने प्रदर्शन को और उग्र करने की बात कही है। प्रशासन को दिए आवेदन में उन्होंने जिन मांगों का उल्लेख किया है वह इस प्रकार है समस्त सब्जी, फल, हाथ ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं एवं नगर परिषद द्वारा सब्जी और फल ठेले वालों को परेशान किया जाता है, और उनके साथ अभद्र व्यवहार गाली गलौज की जाती है। समस्त ठेले वाले कई वर्षो से झांसी शिवपुरी रोड पर अपने ठेले लगाते हैं और परिवार का भरण पोषण करते हैं नगर परिषद द्वारा सब्जी फल हाथ ठेला वालों को पशु अस्पताल के अंदर लगाने के लिए आदेश पारित किया है।
जिसका समस्त फल सब्जी हाथ ठेला वाले विरोध करते हैं क्योंकि पशु अस्पताल में ठेला लगाने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है जिससे हमें काफी परेशानी आएगी। संबंध में उन्होंने प्रशासन से कहा है कि हम लोगों को ठेले लगाने के लिए उचित स्थान की व्यवस्था कराई जाए जब तक ठेले लगाने के लिए उचित स्थान की व्यवस्था नहीं होती हम दिनांक 18 जुलाई से पुलिस सहायता केंद्र के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे।
आज से उन्होंने सहायता केंद्र के सामने धरना प्रारंभ कर दिया है। हाथ ठेला लगाकर फल-सब्जी का व्यापार करने वाले विक्रेताओं ने मांग है कि करैरा रेस्ट हाउस के सामने जो जगह खाली पड़ी हैं उसमें हमारे ठेले लगाने की व्यवस्था की जाए, जनपद पंचायत कार्यालय के बगल में सिंचाई विभाग के पास जो जगह पड़ी हैं उसमें व्यवस्था कराई जाए।
