बेटी की शादी के लिए पिता को बैंक ने नहीं दिए पैसे,बेटी की शादी टूट गई,कलेक्टर से लगाई पैसे निकलबाने की गुहार

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट से आ रही है। जहां एक पिता ने आज जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से सहकारी बैंक की शिकायत दर्ज कराई है। पिता का कहना है कि सहकारी बैंक ने जमा पैसे नहीं दिए इसके चलते उसकी बेटी की शादी टूट गई। अब अपना एक रुपए भी बैंक में रखना नहीं चाहते हैं और बैंक उनके पैसे वापस नहीं दे रहा है। बता दें कि सहकारी बैंक में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के बाद जिले के कई सहकारी बैंक के खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब खाताधारकों के बैंक में पैसा कैसे जमा है उन्हें वापस नहीं लौटाया जा रहा।
जानकारी के अनुसार शहर के 28 नंबर कोठी के पास रहने वाले भगवान सिंह चौहान की बेटी की शादी ग्वालियर के रहने वाले युवक से 28 जून को होनी थी। भगवान सिंह चौहान ने बैंक में जमा पैसे निकालने के लिए बैंक से संपर्क किया था लेकिन बैंक ने मई माह में 45 हजार रुपए भगवान सिंह को थमा कर जून माह में 1 लाख रुपये और देने की बात कही थी। लेकिन जब भगवान सिंह चौहान जून माह में सहकारी बैंक में अपने जमा पैसों में से 1 लाख रुपए निकालने पहुंचे तो बैंक ने उन्हें पैसे नहीं दिए इसके चलते भगवान सिंह पर चौहान के बेटी की शादी टूट गई।
भगवान सिंह चौहान का कहना है कि उनके बैंक में साढ़े 17 लाख रुपए जमा है बेटी की शादी कैंसिल होने के बाद अब मैं बैंक में अपने पैसे नहीं रखना चाहता हूं लेकिन बैंक उन्हें पैसे लौटाने से मना कर रहा है इसी के चलते आज कलेक्टर से सहकारी बैंक में जमा पैसे के वापस दिलाए जाने के लिए मदद की गुहार लगाई है। भगवान सिंह चौहान का कहना है कि पैसे निकलने के बाद ही मैं अपनी बेटी का दूसरा रिश्ता तलाश करूंगा।
विदित हो कि सहकारी बैंक में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के चलते कई परिवार ऐसे हैं जिनके बेटा बेटियों की शादी तक नहीं हो सकी है कई बच्चों के बड़े कॉलेजों में दाखिला होने थे लेकिन बैंक के द्वारा पैसे न दिए जाने के चलते उन्हें कॉलेजों में दाखिला नहीं मिल सका है। अब तक सरकार के द्वारा खाताधारकों को जमा पैसे लौटाने के लिए कोई अहम कदम भी नहीं उठाया गया है। जिसकी बजह से खाताधारक आज भी परेशानी का सामना कर रहे है।
