आज माता रानी के विसर्जन के बाद कल शस्त्र पूजा के साथ होगा रावण का दहन, क्षत्रिय समाज निकालेगा चल समारोह

शिवपुरी। जिले में बीते 9 दिन से पूरा जिला मां की भक्ति में डूबा है। आज मां की विदाई के बाद कल से दशहरे की धूम देखने को मिलेगी। कल दशहरा पूरे जिले में पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान घर-घर शस्त्रों की पूजा के साथ-साथ शहर के कई स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन होगा। इसी तारतम्य में क्षत्रिय समाज प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी चल समारोह निकालेगा और सामूहिक शस्त्र पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। वहीं पुलिस विभाग भी शस्त्र पूजन कर दशहरा पर्व मनाएगा।
5 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा जिसमें शस्त्र पूजन करने की मान्यता है और इसी मान्यता के तहत घर-घर शस्त्रों के साथ-साथ वाहनों, मशीनरी एवं प्रतिष्ठानों में पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं क्षत्रिय समाज का विशाल चल समारोह भी निकाला जाएगा जो चिंताहरण मंदिर से प्रात: 11 बजे प्रारंभ होकर विष्णु मंदिर से होता हुआ कालीमाता मंदिर, महाराणा प्रताप चौक, माधवचौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, अग्रसेन चौक, दुर्गादास राठौर चौक से वापस होकर दोपहर 2 बजे ठाकुर बाबा मंदिर पर पहुंचेगा जहां चल समारोह का समापन किया जाएगा।
इसके बाद वहां सामूहिक रूप से शस्त्र पूजा की जाएगी और वहां एक सभा का आयोजन किया जाएगा और अंत में समाजबंधुओं के लिए सहभोज की व्यवस्था की जाएगी। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित किया जाएगा।