इस बार दो नहीं चार स्थानों पर होगा रावण दहन,12 क्लास के स्टूडेंट ने बनाया 35 फिट का रावण

शिवपुरी। कल विजयादशमी का पर्व है। कल पूरे देश में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण का दहन पूरे हर्षोल्लास के साथ शहर में किया जाएगा। कोरोना के बाद राहत मिलने पर इस बार शहर में बडे रावणों का दो स्थानों पर दहन न होकर चार स्थानों पर होगा। इसमें अब काली माई,सिद्धेश्वर मंदिर के साथ साथ कान्हा कुंज और गांधी पार्क में भी 35 फिट के रावण का दहन होगा।
कान्हाकुंज में इस बार 12वीं का छात्र भी अपनी कॉलोनी के लोगों के आर्थिक सहयोग से 30 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार कर रहा है, जिसका दहन कान्हाकुंज कालोनी में किया जाएगा। वहीं रावण दहन के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को भी बदला जाएगा और ट्रैफिक प्रभारी ने इसके लिए रूट तय कर दिए हैं।
कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले साहिल लोहट टीवी टॉवर रोड कान्हा कुंज में निवास करते हैं तथा उनके पिता लक्ष्मण लोहट कृषि उपज मंडी में कर्मचारी हैं। साहिल ने बताया कि मैं पिछले 5-6 साल से रावण बनाकर कॉलोनी में ही दहन करता आ रहा हूं, लेकिन पहली बार 30 फीट ऊंचा रावण बनाकर उसे अंतिम रूप दे रहा हूं।
रावण का ढांचा तैयार करने में उसका 3500 रुपए का खर्चा हो गया, जबकि आतिशबाजी अभी लाना बाकी है। इसके लिए साहिल का परिवार तो सपोर्ट करता ही है, साथ ही कॉलोनी के लोग भी चंदे के रूप में राशि देते हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि कान्हा कुंज कॉलोनी में रहने वाले लोग रावण दहन देखने के लिए किसी दूसरी जगह नहीं जाते, बल्कि साहिल के रावण दहन में शामिल होते हैं।
