रास्ते में घायल अवस्था में मिले युवक की उपचार के दौरान मौत , थाने के आगे चक्काजाम,परिजन बोले हत्या है

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र की है। जहां बीते 7 दिन पहले घायल अवस्था में मिले युवक की आज उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने युवक के शव को थाने के आगे रखकर चक्काजाम करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि युवक की पर प्राणघातक हमला कर उसे रोड पर फैंका गया है।
जानकारी के अनुसार घटना 7 रोज पहले की है जहां राजाराम जाटव उम्र 40 साल निवासी अहर बानपुर गांव के पास मायापुर-खनियाधाना रोड पर रात्रि के समय घायल अवस्था में मिला था। जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने एक्सीडेंट की संभावना जताई थी। परिजन घायल राजाराम जाटव को उपचार के लिए झांसी के अस्पताल ले गए थे।
जहां बीते रोज रविवार की शाम को राजाराम जाटव की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके शव का आज पिछोर में पोस्टमार्टम कराया गया था लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मायापुर थाने ले पहुंचे और थाने के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों का आरोप था कि राजाराम जाटव की हत्या कर गांव के ही एक जाटव परिवार के कुछ लोगों ने उसके शव को सड़क पर फेंक दिया। परिजन काफी देर तक शव को सड़क पर रखकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करते रहे।
कुछ देर बाद पुलिस की समझाइश के बाद परिजन माने और शव का अंतिम संस्कार करने अपने गांव ले गए। मामले में मायापुर थाना प्रभारी नीतू धाकड़ का कहना है कि मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद राजाराम जाटव की मौत का असल कारण पता लग सकेगा इसके बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।