गाडी गैराज में खडी है,लगातार कट रहे है टोल,कई बार शिकायत ,फिर भी नहीं हो रही सुनवाई

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए टाईल्स व्यापारी ने अपनी गाडी गैराज में खडी रहने और फिर भी टोल कटने की शिकायत दर्ज कराई है। व्यापारी का आरोप है कि कोई अपराधी इस तरह से अपराध कर उसे फसा भी सकते है। जिसके चलते इस मामले में जांच की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए गुप्ता टाईल्स के संचालक अभिषेक गुप्ता ने बताया है कि उसकी इनोबा करा क्रमांक एमपी 33 सी 4463 अपने गैराज में खडी है। आज सुबह उसके मोबाईल नंबर पर मैसेज आया कि उक्त गाडी क्रमांक बरेठा और जाजु टॉल प्लाजा से गुजरी है। और इस एवज में उसके खाते से 95 रूपए भी कटे है।
अभिषेक गुप्ता ने बताया है कि यह पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी इस तरह से उनके वॉलेट से पैसे कटे है। इस मामले में पीडित को शक है कि कही कोई अपराधी इस गाडी से कोई अपराध कर उसे न फसा दे। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
