थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा: घर से भागी 17 साल की किशोरी थाने आकर बोली,रिंकू से LOVE करती हूं उसी के साथ रहूंगी,मां ने पैर पकडे,नही मानी

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सडक गांव से आ रही है। जहां अपने घर से पडौस में रहने बाले एक युवक के साथ भागी किशोरी को पुलिस ने बीते रोज दस्तयाब कर लिया है। उक्त किशोरी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो युवती ने अपने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया। उसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसे समझाने का प्रयास किया। पंरतु ज​ब युवती ने नहीं सुनी तो पुलिस ने उक्त युवती को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बीते 8 जुलाई को सेसई सडक गांव से एक 17 साल की किशोरी को उसी के घर से सामने रहने बाला आरोपी रिंकू बाल्मीक अपने साथ भगाकर ले गया था। इस मामले में समुदाय विशेष का मामला देखते हुए पुलिस ने गांव में फोर्स लगाकर मामले की तहकीकात की। जहां पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने उक्त किशोरी को दस्त्याब कर लिया है।

जब पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की तो किशोरी अपने बीएफ के साथ ही जाने की जिद पर अडी थी। पंरतु किशोरी के नाबालिग होने के चलते इस मामले में अपरहण का मामला दर्ज है तो पुलिस ने उक्त किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। जहां अब आज किशोरी ने न्यायालय में बयान होगें और उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *