यह हमारा शिवपुरी है साहिब! यहां हमारे बच्चें मगरमच्छों को हाथों में लेेकर घूमते है

शिवपुरी। खबर शहर के नीलगर चौराहे क्षेत्र के चाबी घर के पास से आ रही है। जहां एक डेढ़ फीट का मगरमच्छ का बच्चा निकल आया। जिसे लोगों ने अपने हाथों से पकड़ लिया। काफी देर तक मगरमच्छ के बच्चे को लिए हुए लोग घूमते रहे। जिसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दी।
यहां बता दे कि शिवपुरी में मगरमच्छों का आतंक है। आए दिन शहर में कही न कही मगरमच्छ निकलते है। जिसके चलते पहले तो मगरमच्छ निकलने पर रेस्क्यू टीम को सूचना दी जाती थी। परंतु अब मगरमच्छों का निकलने का दौर रोज का हो गया है तो टीम भी इन मगरमच्छों को गंभीरता से नहीं लेती। जिसके चलते लोग अब खुद ही अपनी जान जोखिम मेें डालकर इन मगरमच्छों को पकड रहे है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सुपुर्द कर दिया है। बता दें कि बारिश के दिनों में शहरी क्षेत्र में मगरमच्छ का निकलना आम बात हो गई है इसके चलते लोग भी मगरमच्छ के साथ खिलवाड़ करने से नहीं चुकते हैं।