लवमैरिज: शादी के 3 माह बाद ही पत्नि को छोडकर भाग गया पति, 7 साल में नहीं लौटा, अब दूसरी शादी करना चाहती है पत्नि ज्योति शर्मा

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपने पति के 7 साल से बापस नहीं लौटने पर अब दूसरी शादी की अनुमति देने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला ज्योति शर्मा पत्नि विनोद शर्मा हाल निवासी धाकड कॉलोनी मनियर निवासी वार्ड क्रमांक 10 चंदेरी जिला अशोकनगर ने बताया है कि बीते 2015 में उसने शिवपुरी के झिरी गांव के निवासी सतीश भार्गव से प्रेम प्रसंग के बीच पहले लिवइन में रही और उसके बाद उसने शादी कर ली।
शादी के 3 से 4 माह तो दोंनो पति पत्नि ठीक रहे। परंतु उसका पति सतीश भार्गव सट्टा और जुआ का आदि था जिसके चलते उसके पति पर 22 लाख रूपए का कर्जा हो गया। इसी कर्जे के चलते उसका पति उसे छोडकर भाग गया और आज दिनांक तक बापस नहीं लौटा है।
ज्योति ने बताया है पति के जाने के बाद से वह 7 साल से अपने पति का इंतजार कर रही है। परंतु वह बापस नहीं लौटा तो अब वह दूसरी शादी करना चाहती है। जिसके चलते उसके पुलिस ने दूसरी शादी की अनुमति देने की मांग की है।
वीडियों खबर यहां देखें