पडौसी के साले के साथ भाग गई थी दो बच्चों की मां,पति रोज शराब पीकर पडौसी से गालियां देता था, आज मिली लाश, परिजनों का हंगामा

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के मानीपुरा क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक युवक की लाश नाली के पास संदिग्ध हालात में मिली है। इस मामले में मृतक के परिजन पडौसी पर हत्या का आरोप लगा रहे है। इसके साथ ही युवक के शरीर पर कई भी चोट के निशान नहीं है। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार धनपाल जाटव पुत्र मोहनबिहारी जाटव उम्र 27 साल की लाश छत्रपाल जाटव के घर से 100 मीटर की दूरी पर एक नाली के पास मेें मिली है। इस मामले की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और छत्रपाल जाटव पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इस मामले में पुलिस ने परिजनों को समझाया तब कही जाकर मामला शांत हुआ।
बताया गया है कि मृतक धनपाल शराब पीने का आदि था और शरीर से बेहद कमजोर था। उसकी पत्नि सुंदर है और वह बीते कुछ दिनों पहले पडौस में रहने बाले छत्रपाल जाटव के साथ भाग गई थी। बताया जा रहा है कि घर से भागने के बाद उसकी पत्नि अपने दो बच्चों के साथ बापस भी आ गई थी और धनपाल के साथ रह रही थी।
परंतु अपनी पत्नि को छत्रपाल के साथ भागने की घटना को लेकर मृतक गम में रहता था और रोज शराब पीकर छत्रपाल के यहां गाली गलौच करता था। बीते शाम भी वह घर से शराब पीकर गया था और उसकी लाश छत्रपाल के घर से महज 100 मीटर दूर नाली में मिली है।
इस मामले को लेकर परिजन छत्रपाल पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने समझाया कि युवक के शरीर पर कही भी चोट के निशान नहीं है तो हत्या कैसे की होगी। पुलिस ने परिजनों को समझाने के बाद लाश को पीएम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस अब पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है कि आखिर इस मौत के पीछे की बजह क्या है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
जेब में मिला सुसाईड नोट
इस मामले में जब पुलिस ने युवक की जेब की तलाशी ली तो युवक की जेब में एक सुसाईड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि रीना….. गीता बाई और सुनीता के मकान में रहता था और दोनों धमकी दे रहे है। अब इस सुसाईड नोट के जरिए युवक क्या कहना चाहता था यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।